Site icon Editor Shanu

दहेज़ के दानवों की प्रताड़ना से तंग आकर,विवाहिता ने छत से कूद कर दे दी जान

Spread the love

शमा सलमानी

काशीपुर।दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग से दबाव में दहेज के लिए प्रताड़ित विवाहिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


कुंडा थाना क्षेत्र के गांव सरवरखेड़ा निवासी मोहम्मद यासीन की पुत्री शबा खातून (25) का करीब दो माह पहले एक मार्च को बरेली निवासी मुंशीर सुल्तान पुत्र सुल्तान से निकाह हुआ था। निकाह के दौरान मायके पक्ष ने दान दहेज के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी दी थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली विवाहिता को फॉर्च्यूनर गाड़ी दहेज में ना देने की बात को लेकर प्रताड़ित करने लगे। उत्पीड़न से परेशान महिला ने यह बात अपने पिता मोहम्मद यासीन को बताई। 3 दिन पहले ही यासीन अपनी पुत्री को उसके ससुराल से वापस ले आए। जिसके बाद भी शबा खातून को उसका पति मुंशी सुल्तान फोन करके भी दहेज के लिए परेशान कर रहा था। जिसके चलते बुधवार की देर शाम करीब 9 बजे शबा खातून ने दोमंजिला से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता मोहम्मद यासीन ने बताया कि लड़का चार्टर्ड अकाउंटेंट था। इसी को देखकर उन्होंने शादी की थी। लेकिन शादी के बाद दहेज के लिए वह परेशान करेगा ऐसी उम्मीद नहीं थी। कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version