Spread the love

देशराज

हरिद्वार।SHO रानीपुर अमरचंद शर्मा के बेहद चौकन्ने व CIU की तेज़ नजरों से सजी संयुक्त टीम ने स्मैक तस्कर गिरोह पर कांवड़ यात्रा के दौरान सजग रहकर बड़ा वार किया।शराब तस्करी व गैंगस्टर सहित 28 मुकदमों में आरोपी गैंगस्टर सहित गिरोह के चार सदस्यों को करीब ₹20 लाख की स्मैक के साथ दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त…

  1. राजा उर्फ इरफान निवासी दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर
  2. मुशर्रफ निवासी कासमपुर पथरी
  3. अश्विनी निवासी रावली महदूद सिडकुल
  4. सचिन निवासी रावली महदूद सिडकुल को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।कांवड़ यात्रा के दौरान मिली इस बड़ी सफलता पर आमजन द्वारा पुलिस की सराहना की गई।