Site icon Editor Shanu

हल्द्वानी:गज़ब जहां से हुई थी बाइक चोरी, वहीं बेचने पहुंच गया चोर,सुनकर हो जायगे हैरान

Spread the love

HALDWANI UK : नौ दिन पहले जहां से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, उसी स्थान पर मोटरसाइकिल बेचने के लिए चोर पहुंचा हल्द्वानी। सौदा तय हो गया, लेकिन कॉल से चोर का पर्दाफाश हो गया। वह मौके से भाग गया। अब पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है. मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है।

 

मल्ला फतेहपुर मुखानी निवासी अमित रौतेला टीबी अस्पताल में काम करते हैं। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि 28 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ कठघरिया स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल गायब थी। हाट बाजार के पास एक दर्जी की दुकान है

 

.शनिवार को चोर दुकान मालिक के पास पहुंच गया। चोर अपने साथ विक्रय स्टाम्प भी लाया था। सौदा 12 हजार रुपये में तय हुआ। जब दर्जी ने रजिस्ट्रेशन के लिए गाड़ी मालिक को फोन किया तो चोरी का खुलासा हुआ,

 

लेकिन तभी चोर बाइक समेत फरार हो गया. मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि आरोपियों के बारे में सुराग मिल गए हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Exit mobile version