गाज़ियाबाद : मोदीनगर क्षेत्र में शनिवार देर रात कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के एक जत्थे के साथ बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-मेरठ हाइवे पर गांव कादराबाद के पास एक तेज़ रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक पर सवार कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
चश्मदीदों के मुताबिक सभी युवक हरिद्वार से गंगाजल लेने कांवड़ यात्रा पर निकले थे। रात करीब 12 बजे कादराबाद के पास अचानक एक एंबुलेंस तेज़ रफ्तार में आई और सीधे कांवड़ियों को रौंदती चली गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ कांवड़िए हवा में उछलकर दूर जा गिरे।
घायलों को तुरंत मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो सकी थी।
हादसे में शामिल एंबुलेंस मोदीनगर स्थित जीवन अस्पताल की बताई जा रही है, जो भाजपा विधायक डॉ. मंजू सिवाच के पति देवेंद्र शिवचरण के की है। पुलिस ने एंबुलेंस को ज़ब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।
