Site icon Editor Shanu

हल्द्वानी: शेरनाले के अचानक आया पानी के उफान में पलटी स्कार्पियो,फरिश्ता बनकर पुलिस ने ऐसे बचाई खतरे में फंसे 10 लोगों की जान

Spread the love

नैनीताल/चोरगलिया।
बारिश से उफनते नाले, अंधेरी रात और पलटती गाड़ी… पर जिंदगी हार नहीं मानी। शनिवार देर रात चोरगलिया जंगल के शेरनाला में ऐसा ही एक मंजर सामने आया, जहां पुलिस की तत्परता ने 10 ज़िंदगियों को मौत के मुंह से निकाल लाने का अद्भुत कार्य किया।

देर रात करीब 12:30 बजे, एक स्कार्पियो (UK18-F-2000) वाहन शेरनाला नाले को पार कर रहा था। उसमें 10 यात्री सवार थे, जो उत्तराखंड के जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। वाहन जब नाले के बीच पहुंचा, तभी अचानक पानी का बहाव तेज़ हो गया और स्कार्पियो पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार जंगल की रात को चीर रही थी।

🚨 पुलिस बनी ‘रियल हीरो’

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भीषण अंधेरा, बारिश और तेज़ बहाव के बावजूद पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

👇 स्कार्पियो में सवार यात्री (जनपद पीलीभीत, यूपी):

👮‍♂️ रेस्क्यू टीम में शामिल रहे

यात्रियों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा –
“अगर पुलिस वक्त पर न पहुंचती तो शायद हम ज़िंदा न होते… उन्होंने हमें नई ज़िंदगी दी है।”

🗣 एसएसपी का बयान

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम की बहादुरी की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा,

“पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा और सेवा के लिए हर वक्त तैयार है।”


🌧️ बरसात में खतरे की घंटी – पुलिस की अपील

Exit mobile version