नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दोकाना वॉटरफॉल में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला जा सका।
🔍 कौन था युवक?
डूबने वाले युवक की पहचान अजय आर्या के रूप में हुई है, जो रानीखेत का मूल निवासी था और दिल्ली में रहकर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि अजय अपने दोस्तों के साथ नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों की यात्रा पर निकला था, जहां वह ढोकाने (दोकाना) वॉटरफॉल घूमने आया था।
🌀 कैसे हुआ हादसा?
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार अजय वॉटरफॉल में नहाने के लिए उतरा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहराई की ओर बह गया। कुछ ही देर में वह पानी में डूब गया और लापता हो गया। आसपास मौजूद पर्यटकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
🚨 रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजय का शव वॉटरफॉल से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
❗ क्या है चेतावनी?
यह घटना एक बार फिर से पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के अभाव और लापरवाही की ओर इशारा करती है। प्रशासन द्वारा चेतावनी बोर्ड और निगरानी की व्यवस्था न होने से इस तरह की घटनाएं बार-बार दोहराई जा रही हैं।
