Spread the love

काशीपुर – उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम ने एक और अहम कार्रवाई करते हुए काशीपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी को ₹1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से मंडी समिति सहित व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है।

रिश्वत मांगने का खुलासा

ग्राम सरवरखेड़ा निवासी व्यापारी शफायत चौधरी और शकील चौधरी ने अपनी दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी ने हर लाइसेंस के बदले ₹60,000 की रिश्वत मांगी, जबकि निर्धारित शुल्क केवल ₹250 है। लगातार अपील के बावजूद जब कोई राहत नहीं मिली तो व्यापारियों ने विजिलेंस हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दर्ज कराई।

योजनाबद्ध छापेमारी

शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे मंडी कार्यालय में छापा मारकर पूरन सिंह सैनी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। विजिलेंस टीम ने कार्यालय को सील कर पूछताछ शुरू की।

बड़ी कार्यवाही की संभावना

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में कई और अनियमितताओं के खुलासे की संभावना है। मंडी समिति में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं, जिन्हें अब गंभीरता से जांचा जा रहा है।

जनता की जागरूकता से मिली सफलता

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता की जागरूकता और सरकारी तंत्र के सहयोग का उदाहरण बन गई है। विजिलेंस की सक्रियता और व्यापारी वर्ग की हिम्मत ने एक भ्रष्ट अधिकारी को कानून के शिकंजे में लाकर खड़ा कर दिया।