Spread the love

हल्द्वानी, उत्तराखंड – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र नशे के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसते हुए हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार को मंडी बाईपास रोड पर एक आर्टिगा कार से करीब 1.975 किलोग्राम अवैध चरस के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –

  • नन्दन सिंह निवासी नैनीताल

  • सौरभ मिश्रा निवासी बरेली

  • हरीश सिंह निवासी नैनीताल

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गांवों से चरस इकट्ठा कर शहरों में सप्लाई करने का काम करते हैं। इस बार भी वे बड़ी मात्रा में माल लेकर शहर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

तस्करों के पास से बरामद चरस की मात्रा:

  • नन्दन सिंह – 1.080 किग्रा

  • सौरभ मिश्रा – 476 ग्राम

  • हरीश सिंह – 419 ग्राम

नन्दन सिंह पर पहले से भी NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जिससे उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की पुष्टि होती है।

पुलिस की सख्ती का असर:
चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है – चुनाव हो या कोई और वक्त, नशा और तस्करी को हल्द्वानी में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।