नैनीताल (उत्तराखंड), — नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर भुजियाघाट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब बरसाती रपटे को पार करते समय दो बाइक सवार युवक तेज बहाव में बह गए। हादसा रविवार को उस समय हुआ जब भारी बारिश के कारण नाले में उफान आ गया था।
नैनीताल से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्यूलिकोट और काठगोदाम के बीच एक बरसाती नाले पर बना रपटा (कॉज वे) इन दिनों तेज बारिश के कारण खतरा बना हुआ है। रविवार को जब भारी बारिश के बाद इस रपटे पर पानी का तेज बहाव शुरू हुआ तो दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बावजूद इसके, दो बाइक सवार युवकों ने जोखिम उठाते हुए इस रपटे को पार करने की कोशिश की और देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बह गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम, एसडीआरएफ और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद पहले एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर दूसरे को।
एक युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरे को सीओ सिटी नितिन लोहनी ने अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। दोनों युवकों की पहचान नैनीताल निवासी अरुण (रैमसे अस्पताल क्षेत्र) और अभिजीत तिवारी (बड़ा बाजार) के रूप में हुई है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर से यह चेतावनी देता है कि भारी बारिश के दौरान नालों और रपटों को पार करने में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में इस तरह के जलभराव या बहाव वाले रास्तों पर विशेष सावधानी बरतें।
