नैनीताल (उत्तराखंड):
हल्द्वानी की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक भयानक भूस्खलन की घटना ने राहगीरों की सांसें थमा दीं। घटना तल्लीताल डांट से करीब दो किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ के पुराने कूड़ाखड्ड क्षेत्र में हुई, जहां अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गिरा।
इस भूस्खलन की चपेट में एक पिकअप वाहन (UK04 CA 2745) आ गया जो सड़क किनारे खड़ा था। पत्थरों के गिरने से पिकअप बुरी तरह से पलट गई और उसका ढांचा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि वाहन में कोई नहीं था।
वाहन चालक समय रहते वाहन को खड़ा कर अपने घर चला गया था। जब सुबह वह लौटा और वाहन की स्थिति देखी तो वह स्तब्ध रह गया। तुरंत ही उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
जेसीबी से राहत कार्य शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर गिरे मलबे और बोल्डरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है।
स्थानीय निवासियों की अपील
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका हर बरसात में खतरनाक हो जाता है और समय रहते स्थायी समाधान की जरूरत है। लोग प्रशासन से पहाड़ी की सुरक्षा और बोल्डर गिरने से रोकने के लिए मजबूत दीवारों के निर्माण की मांग कर रहे हैं।
