Spread the love

हल्द्वानी। गौलापार इलाके में मासूम अमित मौर्या की निर्मम हत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। छह दिन की लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में अहम सुराग हासिल करते हुए मासूम का सिर और हाथ बरामद कर लिया।

बीते सोमवार को अमित अपने घर के पास खेलते-खेलते लापता हो गया था। अगले दिन खेतों के पास एक कट्टे में उसका धड़ मिला, लेकिन सिर और हाथ गायब थे। इस वीभत्स वारदात से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। गौलापार क्षेत्र में प्रदर्शन भी हुए, जिससे पुलिस पर मामले को जल्द सुलझाने का दबाव बढ़ गया।

पुलिस ने तत्काल एक तेजतर्रार खुफिया एवं स्पेशल टीम का गठन किया और सुराग जुटाने में दिन-रात जुट गई। जांच के दौरान चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि हत्या मासूम के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने की थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर सिर और हाथ बरामद किए गए।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस आज इस हत्याकांड का बड़ा खुलासा कर सकती है। इस घटना ने शहर में गहरी सनसनी और भय का माहौल पैदा कर दिया है।