स्वार (रामपुर)। बस में महिला से लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने महज़ चार घंटे में पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से करीब दो लाख रुपये के जेवरात और सामान बरामद हुआ है।
गंज थाना क्षेत्र निवासी उस्मान अली अपनी पत्नी रुख्सार के साथ बुधवार को स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजारखाता स्थित ससुराल जा रहा था। शाम करीब चार बजे दोनों स्वार पहुंचे और बस में बैठ गए। इसी दौरान दो युवक भी बस में सवार हो गए।
रास्ते में रुख्सार की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी हो गई। इस बीच उस्मान अली पत्नी की देखभाल में उलझ गए। मौका पाकर दोनों बदमाश महिला का पर्स, जिसमें जेवर और अन्य सामान रखा था, लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पीड़ित दंपती ने तुरंत स्वार कोतवाली पुलिस को दी। मामले की गंभीरता देखते हुए कोतवाल प्रदीप मलिक ने टीम गठित की और बदमाशों की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों बाद सूचना मिली कि दो युवक स्वार सीएचसी के पास लूटा हुआ सामान आपस में बांट रहे हैं। पुलिस टीम ने दरोगा लईक अहमद, कांस्टेबल कमलजीत सिंह, अर्पित कुमार और पवन कुमार के साथ छापेमारी कर दोनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल कुमार (निवासी मोहल्ला कोहाडपीर, थाना प्रेमनगर, बरेली) और मोहम्मद इरफान (निवासी मोहल्ला स्वार खास) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से हैंडबैग, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने की झुमकी, दो अंगूठियां और मेकअप का सामान बरामद किया गया है। बरामदगी की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है।
कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
