Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर मौसम ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज दौर की बारिश और बिजली चमकने की आशंका है।

20 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 20 सितंबर तक प्रदेश में तेज दौर की बारिश बनी रह सकती है। बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे तीन घंटे रहा बाधित

नरेंद्र नगर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सिलवान और प्लासडा के बीच भारी मलबा आ गया। रविवार को हाईवे करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। एनएच विभाग की जेसीबी मशीन ने लगातार मशक्कत के बाद मलबा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया।

यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित

बड़कोट में फूलचट्टी से खरसाली के लिए पैदल मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया गया है। यहां करीब 200 मीटर सड़क ध्वस्त हो जाने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। प्रशासन ने बताया कि यमुनोत्री धाम यात्रा को शुरू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने का काम जारी है।

विकासनगर में खतरा

दूसरी ओर विकासनगर के मद्रासू क्षेत्र में पहाड़ दरकने से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है। इससे मद्रासू और मैदान गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो गांव पर खतरा मंडरा सकता है