Spread the love

NAINITAL : ज़िले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं और खतरे का आलम यह है कि सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के घरुडी बरसाती नाले में बोलेरो वाहन बह गया, जिसमें सवार तीन युवकों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक युवक अभी तक लापता है।

हादसे की पूरी कहानी

घटना सोमवार रात करीब 11:30 बजे की है। बोलेरो वाहन से दीपू कुनियाल, आनंद सिंह बिष्ट और दीपक रस्तोगी कोटाबाग से पतलिया लौट रहे थे। इसी दौरान घरुडी नाले को पार करते वक्त वाहन तेज बहाव में बह गया।

 

स्थानीय लोगों की मदद से दीपू कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तीसरा युवक दीपक रस्तोगी नाले के तेज बहाव में लापता हो गया।

रेस्क्यू अभियान

सूचना पर पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि अंधेरा होने के कारण रातभर तलाशी अभियान सफल नहीं हो सका। मंगलवार सुबह से लापता युवक की तलाश फिर शुरू की गई। बोलेरो वाहन भी बहकर काफी दूर चला गया है।

पुलिस की अपील

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि इस समय जिले में सभी नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बावजूद लोग जोखिम उठाकर नाले पार करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अपील की है कि बरसात के दौरान नाले या उफनती नदी पार करने से बचें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।