Spread the love

देहरादून। दशहरे की पूर्व संध्या पर राजधानी देहरादून की राजपुर रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब राजपुर थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। शहर की सबसे व्यस्त और वीआईपी मानी जाने वाली इस सड़क पर हुए हादसे से यातायात पूरी तरह चरमरा गया।

बुधवार देर रात हुए इस घटनाक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी थानाध्यक्ष को मौके से भागने नहीं दिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शैंकी कुमार नशे में धुत थे और वर्दी भी नहीं पहने हुए थे। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने उन्हें घेरकर कड़ी फटकार लगाई और मौके पर विरोध प्रदर्शन भी किया।

वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी जारी किए।

एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को निर्देश दिया है कि आरोपी अधिकारी और अन्य संलिप्त व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाए। साथ ही, घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को सुरक्षित रखते हुए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।

इस बीच, कालसी थाने में तैनात उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस पूरे प्रकरण ने न केवल देहरादून पुलिस महकमे की छवि को धूमिल किया है, बल्कि दशहरे जैसे संवेदनशील समय पर जन सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।