हल्द्वानी। उत्तराखंड में स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 के दौरान सामने आए नकल प्रकरण की जांच अब निर्णायक मोड़ पर है। लंबे समय से प्रभावित अभ्यर्थी और आमजन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसी कड़ी में जांच आयोग ने हल्द्वानी में दो दिवसीय जनसुनवाई एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। यह आयोजन 3 और 4 अक्टूबर को सर्किट हाउस, काठगोदाम में होगा।
इस जनसुनवाई की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी करेंगे, जो इस प्रकरण की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय आयोग के प्रमुख हैं। न्यायमूर्ति ध्यानी गुरुवार को ही हल्द्वानी पहुँच चुके हैं और अब वे प्रत्यक्ष रूप से अभ्यर्थियों, आमजन और विभिन्न हितधारकों से बातचीत करेंगे।
जनसुनवाई का समय-सारणी
03 अक्टूबर, शुक्रवार
⏰ समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
📍 स्थान: हल्द्वानी सर्किट हाउस, काठगोदाम
04 अक्टूबर, शनिवार
⏰ समय: सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक
📍 स्थान: हल्द्वानी सर्किट हाउस, काठगोदाम
प्रशासन की अपील
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आयोग का उद्देश्य परीक्षा से जुड़ी शिकायतों और अभ्यर्थियों की वास्तविक परेशानियों को सीधे सुनना है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के जरिए आयोग न केवल तथ्यों को गहराई से समझेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि जांच पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष हो।
अभ्यर्थियों को अवसर
इस सुनवाई में कोई भी अभ्यर्थी या नागरिक, जो परीक्षा में कथित गड़बड़ियों से प्रभावित हुआ है, अपनी बात सीधे आयोग के समक्ष रख सकता है। शिकायतें, सुझाव और अनुभव आयोग की रिपोर्ट का हिस्सा बनेंगे। इससे न केवल पीड़ितों की आवाज़ को मान्यता मिलेगी, बल्कि भविष्य में पारदर्शी परीक्षाओं के लिए ठोस कदम भी तय हो सकेंगे।
उम्मीदें और भावनाएँ
यह जनसुनवाई अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों को विश्वास है कि उनकी बात आयोग तक पहुँचेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
