Spread the love

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। बालूघाट (भल्ला पुल) के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक कर नीचे गिरा और वहीं से गुजर रही एक प्राइवेट बस उसकी चपेट में आ गई। देखते ही देखते पूरा मलबा बस की छत पर जा गिरा और बस मलबे के नीचे दब गई। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है।

35 यात्री सवार थे बस में

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, ‘संतोषी’ नाम की यह प्राइवेट बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। जैसे ही बस शुक्र खड्ड के किनारे बरठीं में भल्लू पुल के पास पहुंची, अचानक पहाड़ी का हिस्सा दरक पड़ा और देखते ही देखते चट्टानें व मिट्टी का भारी मलबा बस के ऊपर जा गिरा। हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ।

बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में बढ़-चढ़कर मदद की। देर रात तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं तीन बच्चों को जीवित निकाला गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रदेश में शोक की लहर

इस भीषण हादसे के बाद पूरे हिमाचल में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी घटना पर दुख जताया और कहा कि राहत कार्य तेज गति से जारी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

रातभर जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

बिलासपुर के डीसी और एसपी खुद मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात जारी रहेगा। पहाड़ी से लगातार छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है।

पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,

“बिलासपुर में हुए हादसे में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा —

“हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया

स्थानीय लोगों का योगदान

घटना के तुरंत बाद आसपास के गांवों से दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू में प्रशासन की मदद करने लगे। कई लोगों ने अपने निजी ट्रैक्टर और वाहनों से मलबा हटाने में योगदान दिया। स्थानीय निवासी सुरेश ठाकुर ने बताया —

“हमने बच्चों की रोने की आवाज सुनी तो भागकर पहुंचे। बस पूरी तरह मलबे में दब चुकी थी। जो बच सके, उन्हें खींचकर बाहर निकाला गया।”

रिपोर्ट सारांश:

  • स्थान: भल्ला पुल, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश

  • समय: मंगलवार शाम 6:30 बजे

  • मृतक: 18 (अब तक की पुष्टि)

  • घायल: कई

  • सुरक्षित निकाले गए: 3 (2 बच्चियां, 1 बच्चा)

  • रेस्क्यू: रातभर जारी रहेगा

  • सहायता राशि: मृतक परिजनों को ₹2 लाख, घायलों को ₹50 हजार