Spread the love

जालंधर (पंजाब)। भारत के मशहूर अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मण का आकस्मिक निधन हो गया है। 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले और द हीमैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध घुम्मण को दुनिया के पहले शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के रूप में जाना जाता था। उनके निधन से भारतीय बॉडी बिल्डिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, वरिंदर घुम्मण बीते दिन फोर्टिस अस्पताल, अमृतसर में अपने बाजू का एक मामूली ऑपरेशन करवाने गए थे। यह एक साधारण प्रक्रिया थी, इसलिए वे अकेले ही अपने जालंधर के बस्ती शेख स्थित घर से रवाना हुए थे। परिवार को उम्मीद थी कि वह उसी दिन वापस लौट आएंगे। लेकिन ऑपरेशन के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी मृत्यु हो गई।

‘प्रेरणा का प्रतीक रहे घुम्मण’

वरिंदर घुम्मण न सिर्फ एक सफल खिलाड़ी थे, बल्कि उन्होंने भारत में फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग को एक नई पहचान दी। पूरी तरह शाकाहारी आहार अपनाने के बावजूद उन्होंने विश्व स्तर पर नाम कमाया और लाखों युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।

घुम्मण ने अपने करियर में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वे न केवल जिम और फिटनेस जगत के सितारे थे, बल्कि फिल्मों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके थे।

पंजाब में शोक की लहर

उनकी अचानक मौत की खबर से पंजाब के खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “वरिंदर सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक लिविंग इंस्पिरेशन थे, जिन्होंने साबित किया कि संकल्प और अनुशासन से असंभव भी संभव होता है।”

फिटनेस इंडस्ट्री में बड़ा नुकसान

फिटनेस ट्रेनर्स और बॉडी बिल्डिंग से जुड़े विशेषज्ञों ने कहा कि वरिंदर घुम्मण की अनुपस्थिति से भारतीय फिटनेस इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति हुई है। उनका जीवन अनुशासन, समर्पण और संयम का प्रतीक था।