बागपत (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव स्थित बड़ी मस्जिद परिसर में शनिवार की दोपहर एक तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। आरोपियों ने न सिर्फ एक महिला की बल्कि उसकी दो मासूम बेटियों की भी निर्मम हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी आलिमा इसराना (30), उनकी बेटियाँ सोफिया (5 वर्ष) और सुमाइया (2 वर्ष) की बसूली से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को कथित तौर पर दो नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है और उनके पास से आला-ए-कत्ल बसूली और एक चाकू बरामद किया गया है।
धार्मिक शिक्षा के बीच हुई वारदात
बताया जा रहा है कि मुफ्ती इब्राहिम शामली जिले के सुन्ना गांव के रहने वाले हैं और पिछले तीन साल से अपने परिवार के साथ गांगनौली की बड़ी मस्जिद के ऊपरी मंज़िल पर बने कमरे में रह रहे थे। उनकी पत्नी आलिमा इसराना दीनी तालीम (धार्मिक शिक्षा) की पढ़ाई करने के बाद आसपास की बच्चियों को भी इस्लामी शिक्षा दिया करती थीं।
शनिवार दोपहर को रोज़ की तरह छह बच्चियाँ तालीम लेने मस्जिद पहुंचीं, लेकिन कई बार आवाज देने के बावजूद कमरे का दरवाज़ा नहीं खुला। जब बच्चियाँ सीढ़ियों से होकर छत पर पहुँचीं और अंदर झांका, तो वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। कमरे के भीतर इसराना और उनकी दोनों बेटियाँ खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी थीं।
इलाके में दहशत और मातम
वारदात की जानकारी मिलते ही दोघट थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। एसपी बागपत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या में इस्तेमाल बसूली और चाकू कमरे से बरामद किए गए हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश या किसी प्रकार की आपसी कहासुनी की आशंका जताई जा रही है।
गांव में पसरा सन्नाटा
मस्जिद परिसर में तीनों शव मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। लोगों का कहना है कि आलिमा इसराना बेहद शांत और शिक्षित महिला थीं, जो बच्चियों को दीनी शिक्षा देने के लिए समर्पित थीं। इस निर्मम हत्या ने इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
