RAMPUR UTTAR PRADESH : एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा बुधवार सुबह उस वक्त हुआ जब मिलक की श्रीराम कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय रौनक गुप्ता, जो एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं, अपनी तीन वर्षीय भतीजी अक्षु को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। रास्ते में हरियाली बाजार के पास धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी गिरते ही रौनक ने अपनी भतीजी को बचाने की कोशिश की, लेकिन तभी ट्रॉली का पिछला पहिया उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई जबकि बच्ची को स्थानीय लोगों ने संभाला। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर कस्बा दारोगा मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक, रौनक परिवार की सबसे होनहार बेटी थी, जो न केवल घर का सहारा थी बल्कि बच्चों के लिए एक प्रेरणा भी थी। सुबह की दिनचर्या के दौरान वह हमेशा खुद भतीजी को स्कूल छोड़ने जाती थी।
इस दर्दनाक हादसे ने फिर एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं —
क्या सड़क पर भारी वाहनों की लापरवाही पर लगाम लग पाएगी?
