SWAR RAMPUR UTTAR PRADESH : नगर के मोहल्ला खास स्वार निवासी अकबर अली मंगलवार को अपने बच्चों की दवाई लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। लेकिन कोतवाली मार्ग स्थित स्वार-रामपुर मुख्य चौराहे पर जैसे ही पहुंचे, तभी लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से अचानक एक बड़ा लठ्ठा गिरा और सीधे उनकी बाइक पर आ गिरा। हादसे में अकबर अली गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके बच्चे बाल-बाल बच गए।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को तत्काल सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रॉली को हटवाकर जाम खुलवाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में नो एंट्री लागू होने के बावजूद ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ बिना रोक-टोक सड़कों पर दौड़ रही हैं। इनके कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, पर प्रशासन की कार्रवाई न के बराबर है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से ओवरलोड और बिना कवर के दौड़ रहे वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।आपको बता दें कि रामपुर बाज़पुर शाहबाद हाईवे पर ओवरलोड वाहन चलना आम बात है जो बड़े हादसे को दवात देता है लेकिन न जाने कब जाकर ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन कब रोक लगाएगा
