MEERUT UP : मेरठ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत शनिवार शाम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के सामने उनके काफिले की गाड़ी आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट से टकरा गई।बड़ी खबर : “दिल्ली से लौटते वक्त मेरठ में हादसे का शिकार हुए हरीश रावत — गाड़ी क्षतिग्रस्त, पूर्व सीएम पूरी तरह सुरक्षित”
https://youtube.com/shorts/XXWFh01waQQ?si=5sQXaLiataXy469c
हादसे में इनोवा कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि हरीश रावत पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। टक्कर लगते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत दूसरी गाड़ी में बैठाया और काफिला आगे देहरादून के लिए रवाना हो गया।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा तब हुआ जब एस्कॉर्ट वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही इनोवा नियंत्रण खो बैठी और टकरा गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और क्षतिग्रस्त वाहन को टोयोटा एजेंसी में खड़ा कराया गया।
घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी साझा की और समर्थकों को आश्वस्त करते हुए लिखा —
“मैं पूरी तरह ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। गाड़ी को नुकसान हुआ है, लेकिन मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं।”
इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने राहत की सांस ली। कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनकी कुशलता की कामना की।
-
घटना स्थल: एमआईईटी कॉलेज के पास, मेरठ
-
घटना समय: शनिवार शाम
-
कारण: एस्कॉर्ट वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से टक्कर
-
नुकसान: इनोवा कार क्षतिग्रस्त
-
जनहानि: नहीं
-
हरीश रावत की स्थिति: पूरी तरह सुरक्षित
