RAMPUR UP : महिला कैशियर को अश्लील ऑडियो भेजने के आरोप में बैंक मैनेजर और चपरासी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दोनों ने उसके खिलाफ अशोभनीय बातें करते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल की।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जिले के एक जिला सहकारी बैंक में कैशियर के पद पर तैनात है। 19 अक्टूबर की रात करीब 9:34 बजे उसके मोबाइल पर एक नए नंबर से कॉल आई। शुरुआत में उसने कॉल रिसीव नहीं की, लेकिन कुछ देर बाद फिर कॉल आने पर उसने जवाब दिया।
महिला के अनुसार, कॉल पर बैंक मैनेजर विनोद कुमार थे। उन्होंने कहा — “आपके मोबाइल पर एक रिकॉर्डिंग छोड़ी है, उसे सुन लेना।” जब महिला ने रिकॉर्डिंग सुनी तो उसमें बैंक मैनेजर और चपरासी दोनों उसके बारे में अश्लील बातें कर रहे थे।
कुछ देर बाद यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला ने अपने साथ हुई इस शर्मनाक हरकत की शिकायत अजीमनगर थाने में की।
थानाध्यक्ष अजीमनगर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर बैंक मैनेजर विनोद कुमार और चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है।
