Swar Rampur UP: स्वार। मसवासी क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। आटा चक्की के पट्टे की चपेट में आने से चक्की संचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार नगर मसवासी के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सिराजुल रहमान उर्फ नन्हे पिकअप वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। हाल ही में उन्होंने मझरा खुशहालपुर में आटा चक्की स्थापित की थी। मंगलवार सुबह वे स्वयं चक्की पर काम कर रहे थे कि अचानक उनके कपड़े इंजन के पट्टे में फंस गए। देखते ही देखते वे पट्टे की चपेट में आ गए और उनका सिर धड़ से अलग हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए। चारों ओर खून फैला था और परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शोकग्रस्त परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
इस अचानक हुई दुर्घटना से इस्लामनगर और आसपास के मोहल्लों में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी लोग सिराजुल रहमान के निधन को एक अपूरणीय क्षति मान रहे हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत से अपने परिवार को संभाला था।
