BILASPUR, RAMPUR UP : बिलासपुर। विदेश जाने के सपने दिखाकर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है, गोविंदपुरा कचनाल निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि दिल्ली निवासी कुछ लोगों ने उसके भांजे को अमेरिका भेजने के नाम पर 20 लाख रुपये ठग लिए। लंबे समय तक रकम वापस न मिलने और धमकी मिलने के बाद अब पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरा कचनाल निवासी मान सिंह ने अपने भांजे जारा सिंह को अमेरिका भेजने के लिए दिल्ली निवासी अमित गौड़ से संपर्क किया था। बातचीत के दौरान कुल 35 लाख रुपये में विदेश भेजने की बात तय हुई थी। इस सौदे के तहत मान सिंह ने करीब 20 लाख रुपये आरटीजीएस और नकद के माध्यम से अमित गौड़ को सौंप दिए।
लेकिन कई महीनों के इंतजार के बाद भी न तो वीजा मिला, न टिकट। जब मान सिंह ने अमित गौड़ से बात की, तो वह हर बार अलग-अलग बहाने बनाकर टालता रहा। आरोप है कि जब रकम लौटाने की मांग की गई तो आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया।
मान सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को सीओ कार्यालय में एक समझौता हुआ, जिसमें अमित गौड़ ने रकम को किश्तों में लौटाने का वादा किया था। लेकिन उसने समझौते की एक भी किश्त अदा नहीं की। इसके बाद 28 जुलाई को आरोपी ने फोन पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और रकम देने से साफ इंकार कर दिया।
इसके बाद पीड़ित ने पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से की। शिकायत के आधार पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने अमित गौड़, रिंकी और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों निवासी राजघराना अपार्टमेंट, संतनगर, दक्षिण दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले की विवेचना जारी है, और पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ठगी की पुष्टि हो चुकी है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामले अब छोटे शहरों तक फैल रहे हैं, जहां बेरोजगार युवक विदेश भेजने के लालच में अपनी जमापूंजी गंवा बैठते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और का भविष्य बर्बाद न हो।
