SWAR RAMPUR UP : स्वार (रामपुर)। मसवासी के मोहल्ला चाऊपुरा में बुखार से युवक मुकेश की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के रक्त की जांच की और दवाइयां वितरित कीं। साथ ही मच्छर उन्मूलन के लिए पूरे क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कराया गया।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला चाऊपुरा निवासी मुकेश (28) पिछले कुछ वर्षों से गुरुग्राम में रहकर रोजगार कर रहे थे। दिवाली के अवसर पर वह अपने घर मसवासी आए हुए थे। इसी दौरान उन्हें तेज बुखार की शिकायत हुई। स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराने के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए।
अस्पताल में जांच के दौरान मुकेश में डेंगू जैसे लक्षण पाए गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अचानक हुई युवक की मौत से परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
मोहल्ले में मौत की सूचना फैलते ही क्षेत्र के लोग चिंतित हो उठे। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और फॉगिंग व साफ-सफाई अभियान की मांग की।
शिकायत के बाद सीएचसी स्वार के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद इदरीस की अगुवाई में टीम मोहल्ले में पहुंची। टीम में फार्मासिस्ट याकूब अली और लैब टेक्नीशियन अकिलुरहमान शामिल रहे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की सेहत की जानकारी ली, ब्लड सैंपल जांचे और लोगों को मच्छरों से बचाव के उपाय बताए।
टीम ने पूरे क्षेत्र में मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर कीटनाशक का छिड़काव कराया और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए पंपलेट भी वितरित किए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में पिछले कई दिनों से गंदगी और पानी जमा होने की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन से नियमित सफाई और फॉगिंग की मांग दोहराई है।
