RUSTAM NAGAR SWAR RAMPUR UP : रामपुर–बाज़पुर–नैनीताल स्टेट हाईवे पर बसे स्वार कोतवाली क्षेत्र के रुस्तम नगर (निकट छापर्रा) में कोसी नदी के किनारे इन दिनों धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। सुबह होते ही डंपर, ट्रक और डल्लप से भरी कतारें नदी तट तक पहुँच जाती हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे से पहले ही खनन का काम शुरू हो जाता है, जबकि नियमों के अनुसार इस समय खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
किसानों और ग्रामीणों का दर्द
लगातार हो रहे अवैध खनन से रुस्तम नगर और आस-पास के किसानों की ज़मीनें कटान की चपेट में आ रही हैं। खनन से खेतों को भारी नुकसान हो रहा है खनन माफिया रात में सुबह अँधेरे से खनन करना शुरू कर देते हैं, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ट्रकों से जाम और धूल का कहर
खनन से भरे भारी वाहन दिन-रात रुस्तम नगर की सड़कों और बाज़ार से होकर गुजरते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। ट्रकों से उड़ने वाली धूल और रेत के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह मार्ग खतरनाक साबित हो रहा है।
माफियाओं का निडर नेटवर्क
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं को किसी का डर नहीं है। वे खुलेआम कोसी नदी से मिट्टी, भारी रेत और रेत निकालते हैं,रुस्तम नगर के किसानों और स्थानीय लोगों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “माफियाओं के सिर पर किसी बड़े अधिकारी या नेता का हाथ है, तभी वे इतने बेखौफ हैं।”
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
अवैध खनन को लेकर प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल, स्थिति यह है कि “रुस्तम नगर के लोग और किसान खनन के दुष्परिणाम झेल रहे हैं, जबकि प्रशासन मुँह पर ऊँगली लगाए बैठा है।”
