Tanda Rampur UP : टांडा (रामपुर)। दांत तकनीक का काम सीखने के लिए घर से निकला एक युवक शुक्रवार को मौत के मुंह में चला गया। ग्राम खुशहालपुर के रहने वाले 23 वर्षीय वसीम पुत्र नाज़िम ने सीकरी के धोबी मोहल्ले में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वसीम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दिल्ली में सीखा था दांत बनाने का काम, नई दुकान की शुरुआत हुई थी
परिजनों के मुताबिक, वसीम कुछ समय पहले दिल्ली में रहकर दांत बनाने (डेंटल प्रॉस्थेटिक्स) का काम सीख रहा था। लगभग पंद्रह दिन पहले उसका बड़ा भाई आसिफ और एक दोस्त उसे सीकरी लेकर गए थे।
वहाँ उसके लिए—
दांत बनाने का पूरा सामान खरीदकर
एक छोटी दुकान खोली गई थी
साथ ही उसके रहने के लिए कमरा भी किराए पर दिलवाया गया था।
परिवार का सपना था कि वसीम खुद का काम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके।
फोन नहीं उठाने पर हुआ शक, मकान मालिक ने कमरे में पाया शव
शुक्रवार सुबह परिजनों ने वसीम से फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन पूरा दिन उससे संपर्क नहीं हो पाया।
चिंतित परिवार ने दोपहर में मकान मालिक को फोन किया।
जब मकान मालिक उसके कमरे पर पहुंचे, तो वसीम का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।
चार भाइयों और चार बहनों में तीसरे नंबर का था वसीम
परिवार में वसीम का बहुत दुलार था।
वह चार बहनों और चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था।
परिजनों ने उसे बड़ी उम्मीदों के साथ नई दुकान शुरू करवाई थी, लेकिन उसकी अचानक मौत ने पूरे परिवार के सपने और उम्मीदें तोड़ दीं।
शनिवार देर शाम जब परिजन वसीम का शव लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों का तांता उमड़ पड़ा। हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचा। गांव भर में शोक की लहर है।
पुलिस जांच में जुटी
सीकरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है और मौत की जांच की जा रही है।
वसीम के पिता स्थानीय स्तर पर सीमेंट की दुकान चलाते हैं।
