MORADABAD UP : मुरादाबाद में कारोबारी के घर हुई लूट की वारदात अब राजनीतिक रंग लेने लगी है। घटना स्थल के नजदीक ही रहने वाली संभल की असमोली विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक पिंकी यादव ने मौके पर पहुंचकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
विधायक पिंकी यादव का कहना है कि पॉश कॉलोनी में चार हथियारबंद बदमाशों का घुस जाना और लूटपाट कर फरार हो जाना प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की सच्चाई सामने रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार कागजों में भले सुरक्षा बेहतर दिखा रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बिल्कुल उलट हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर तंज कसते हुए कहा, “अगर बदमाश या तो यूपी छोड़ चुके हैं या जेल में हैं, जैसा मुख्यमंत्री कहते रहे हैं, तो फिर प्रदेश में लगातार हो रही लूट, हत्या और महिला उत्पीड़न की घटनाएं किसकी देन हैं? बदमाश आखिर आ कहाँ से रहे हैं?”
विधायक ने कहा कि लगातार सामने आ रही घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रदेश में अपराधियों का मनोबल कम नहीं, बल्कि लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए।
