Swar Rampur UP : स्वार क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ और लगातार धमकी देने का मामला सामने आया है। लंबे समय तक सामाजिक दबाव झेलने के बाद पीड़ित परिवार ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक दिनेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार के अनुसार, दो नवंबर की शाम आरोपी दिनेश घर के बाहर आया और मौका पाकर युवती को खेत की ओर खींचकर ले गया, जहां उसने उसके साथ जबरन अभद्र हरकत करने की कोशिश की। इसी दौरान परिजनों को घटना की भनक लगी और वे तुरंत मौके की ओर दौड़े। उन्हें देखते ही आरोपी खेत से होकर भाग निकला।
पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना होने के बावजूद उन्होंने पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई, क्योंकि गांव में फैलने वाली चर्चाओं और सामाजिक बदनामी के डर से पूरा परिवार मानसिक दबाव में था। लेकिन घटना के बाद आरोपी द्वारा मिल रही लगातार धमकियों, डराने की कोशिशों और पुराने केस वापस लेने के दबाव ने उन्हें मजबूर कर दिया कि वे चुप्पी तोड़ें और पुलिस की मदद लें।
परिवार ने यह भी खुलासा किया कि करीब एक साल पहले भी इसी युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकत की थी, जिसकी रिपोर्ट उस समय दर्ज हुई थी और मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। उसी पुराने केस को वापस लेने के लिए आरोपी बार-बार परिवार पर दबाव बना रहा था।
कोतवाल प्रदीप मलिक के अनुसार, शिकायत दर्ज होते ही आरोपी के घर और ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है और उसे जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में पीड़ित परिवार अक्सर दबाव में चुप रह जाता है, जिससे आरोपी का हौसला बढ़ता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि ऐसे अपराधों के मामले में तुरंत पुलिस से संपर्क करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
