Spread the love

नैनीताल/हल्द्वानी।
उत्तराखंड को नशा-मुक्त बनाने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में बड़ी सफलता हासिल की है। काठगोदाम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब 83 लाख रुपये मूल्य की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि बनभूलपुरा इलाके में एक युवक को 26 नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा गया है।

यह कार्रवाइयाँ मुख्यमंत्री की ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन की परिकल्पना को ज़मीन पर उतारने के उद्देश्य से की गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

काठगोदाम में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, 06 जनवरी को थाना काठगोदाम पुलिस ने कुंवरपुर गौला पुल बाईपास रोड के पास नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (UK18R-6945) को रोका। तलाशी लेने पर वाहन सवार के कब्जे से 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी यह स्मैक नानकमत्ता से लाकर हल्द्वानी में खपाने की योजना बना रहा था। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मंजीत सिंह (35 वर्ष) पुत्र संतोक कौर, निवासी टुकड़ी, थाना नानकमत्ता, जनपद ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में जनपद पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है, जिसमें वह जेल जा चुका है।

बनभूलपुरा में नशीले इंजेक्शन बरामद

इसी क्रम में थाना बनभूलपुरा पुलिस ने भी नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गौला पार्किंग, रेलवे पटरी के नीचे से एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अभियुक्त के कब्जे से 26 नशीले इंजेक्शन (एविल व बुप्रेनोर्फिन) बरामद किए गए।

गिरफ्तार युवक की पहचान अभिषेक आर्या, निवासी नारायण नगर कुसुमखेड़ा (थाना मुखानी) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कोतवाली बनभूलपुरा में FIR संख्या 04/26, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।

पुलिस का सख़्त संदेश

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं को नशे से बचाने और समाज को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार और सख़्ती से जारी रहेंगे।