नैनीताल/चोरगलिया।
बारिश से उफनते नाले, अंधेरी रात और पलटती गाड़ी… पर जिंदगी हार नहीं मानी। शनिवार देर रात चोरगलिया जंगल के शेरनाला में ऐसा ही एक मंजर सामने आया, जहां पुलिस की तत्परता ने 10 ज़िंदगियों को मौत के मुंह से निकाल लाने का अद्भुत कार्य किया।
देर रात करीब 12:30 बजे, एक स्कार्पियो (UK18-F-2000) वाहन शेरनाला नाले को पार कर रहा था। उसमें 10 यात्री सवार थे, जो उत्तराखंड के जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। वाहन जब नाले के बीच पहुंचा, तभी अचानक पानी का बहाव तेज़ हो गया और स्कार्पियो पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार जंगल की रात को चीर रही थी।
🚨 पुलिस बनी ‘रियल हीरो’
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भीषण अंधेरा, बारिश और तेज़ बहाव के बावजूद पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
👇 स्कार्पियो में सवार यात्री (जनपद पीलीभीत, यूपी):
-
अमन कश्यप
-
चालक राहुल कश्यप
-
टीटू दिवाकर
-
मनीष लोधी
-
रमेश चंद्र
-
चंद्र सैन
-
अंकित कटियार
-
करण लोधी
-
रोहित कश्यप
-
अभिमन्यु
👮♂️ रेस्क्यू टीम में शामिल रहे
-
थानाध्यक्ष राजेश जोशी
-
हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह
-
कांस्टेबल अकुंश चन्याल
-
कांस्टेबल मोहम्मद नाज़िर
-
वाहन चालक दिनेश लाल
-
होमगार्ड दिनेश सिंह
यात्रियों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा –
“अगर पुलिस वक्त पर न पहुंचती तो शायद हम ज़िंदा न होते… उन्होंने हमें नई ज़िंदगी दी है।”
🗣 एसएसपी का बयान
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम की बहादुरी की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा,
“पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा और सेवा के लिए हर वक्त तैयार है।”
🌧️ बरसात में खतरे की घंटी – पुलिस की अपील
-
नाले और नदी पार न करें
-
अनावश्यक रात्रि यात्रा से बचें
-
मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें
-
जीवन अनमोल है – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
